All About Goga Navmi In Hindi
गोगा नवमी की सम्पूर्ण जानकारी
गोगा नवमी की पूजा
Goga Navami Pujan
ऐसी
पौराणिक मान्यता है कि गोगा देवता
की पूजा करने से सांपों से
रक्षा होती है. गोगा जी को सांपों का देवता भी
माना जाता है. गोगा जी की
पूजा श्रावण मास की पूर्णिमा यानी
रक्षाबंधन के दिन
से शुरू होती है और गोगा
जी का यह
पूजा-पाठ नौ दिनों तक
यानी नवमी तक चलता है इसलिए इसे
गोगा नवमी भी
कहा जाता है.
कैसे करे गोगा नवमी की पूजा
How to worship of Goga Ji
भादवा बदी नवमी को सुबह जल्दी
उठ नहा
धोकर खाना बना लें. खीर, चूरमा,
गुलगुले आदि बनाकर जब मिट्टी की मूर्तियां लेकर महिलाएं अाती है तो इनकी पूजा
होती है। रोली, चावल
से टीका कर बनी हुई
रसोई का भोग लगाएं। गोगाजी के घोड़े के आगे दाल
रखी जाती है और रक्षाबंधन
की राखी खोल कर इन्हें चढ़ाई जाती है. कहा जाता
है कि रक्षाबंधन के
दिन बहनें
अपने भाइयों को जो रक्षासूत्र
बांधती हैं
वह गोगा नवमी के दिन खोल
कर गोगा जी महाराज को
चढ़ा दिए जाते हैं. कई जगह तो गोगा
जी की घोड़े पर
चढ़ी हुई वीर मूर्ति होती है और कई जगह
गोगाजी की मिट्टी की
मूर्ति बनाई जाती है. आज भी
गांवों में पूजा करने और उनका चढ़ावा
लाने का काम कुम्हार समुदाय
के लोग करते हैं. जगह-जगह इनकी पूजा
के तरीके
में अंतर तो जरूर है पर विश्व
भर में जहां
भी राजस्थानी
रहते हैं, वहां
सब जगह इनकी पूजा होती है. राजस्थान के
कई शहरों में गोगा जी के मेले शाम के समय लगते
हैं। हनुमानगढ़ जिले का गोगामेड़ी नामक स्थान
गोगा जी
के नाम से विश्व भर
में प्रसिद्ध है जहां स्थित गोगामेड़ी मंदिर में लोग उनकी पूजा अर्चना करने जाते हैं. राजस्थान के अलावा यह त्योहार पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित देश के अनेक राज्यों
में मनाया जाता है.
दिवार पर गोगा इस तरह बनाएं |
पांच पीरों में एक
Regarded in Five Pir
Regarded in Five Pir
गोगा
नवमी के नाम से
प्रसिद्ध ये त्यौहार गोगा
जी के नाम
से भी जाना जाता है. कहते
हैं कि गोगाजी
की गिनती पांच पीरों में भी है. ऐसी धारणा
है कि गोगा जी
से मन्नत
मांगने वालों के काम सिद्ध होते हैं. सांपों से रक्षा के
लिए भी गोगा जी
की पूजा
की जाती है. इनकी कहानियां
भी बहुत प्रचलित हैं. इसके आलावा
गोगा जी को नीले घोड़े
वाला और त्रिशूल वाले
पीर के नाम
से भी जानते हैं.
गोगा जी महाराज के लोक गीत और भजन
Folk songs and bhajan of Goga Ji
गोगा
जी पर कई गायक
कलाकारों ने खूब सारे गीत और भजन भी
बनाये हैं जो कि
अक्सर रात्रि जागरण और मेले में सुनने को
मिल जाते हैं.
कई कलाकारों ने गोगा चालीसा
और कई सारे भजन माला
की ऑडियो-वीडिओ
CD / DVD भी
बनाई हुई हैं जो कि आसानी
से बाजार में उपलब्ध हैं. ये गाने और भजन काफी
मशहूर हैं-
भादवे में गोगा नवमी आगी रे, भगता में मस्ती सी छागी रे.
गोगा पीर दिल के अंदर थारी मैडी पे में आया.
मुझ दुखिया को तू अपना ले ओ नीला घोड़े आळे.
मेरे दिल में बस गया है गोगाजी घोड़ेवाला, वो बाछला माँ का लाला वो है नीला घोड़े वाला, दुखियो का सहारा गोगा पीर.
गोगा जी महाराज की कथा
Story of Goga Ji Maharaj
गोगा
नवमी के विषय में
बहुत ही
प्रचलित कहानी है कि गोगा मारू देश
के राजा
थे और
उनकी मां बाछला,
गुरु गोरखनाथ जी की परम
भक्तों में से
एक थीं. कथा के अनुसार एक
दिन बाबा गोरखनाथ अपने शिष्यों समेत बाछला के राज्य में
गए. जब
रानी को इस बात
का पता चला तो वह बहुत
प्रसन्न हुईं. बाबा
गोरखनाथ अपने एक
शिष्य को
नगर में जाकर परिक्रमा लगाने
का आदेश देते हैं. गुरु का आदेश पाकर
शिष्य नगर में भ्रमण के लिए निकल
पड़ता है और भिक्षा
मांगते हुए वह राजमहल में
जा पहुंचा. रानी ने
उसे बहुत सारा धन भिक्षा
के रूप
में दिया लेकिन
गोरखनाथ जी के शिष्य ने वह लेने
से मना कर दिया और थोड़ा सा
अनाज मांगा. रानी अहंकारवश
कहती है कि राजमहल
के गोदामों में तो आनाज का
भंडार है
तुम इस अनाज को
कैसे ले जाना चाहोगे
तो वह अपना भिक्षापात्र आगे बढ़ा देता है. सारा आनाज उसके भिक्षा पात्र में समा गया और
राज्य का अनाज गोदाम
खाली हो गया फिर
भी योगी
का पात्र नहीं भरा. तब
रानी गोरखनाथ के शिष्य
की शक्ति
के सामने नतमस्तक
हो गईं और
उनसे क्षमा याचना की गुहार लगाने
लगीं और कोई
संतान न होने का
दुख बताती हैं. भिक्षक ने रानी
को अपने गुरु गोरखनाथ से मिलने की
सलाह दी और
कहा कि उनसे ही आप
को पुत्र
प्राप्ति का वरदान मिल सकता
है. यह बात सुनकर
रानी अगली सुबह ही
जब गुरु
गोरखनाथ के
आश्रम जाने को तैयार होने
लगी. तभी
उसकी बहन काछला वहां पहुंचकर सारी बात जान
लेती है और
गुरु गोरखनाथ के पास पहले
पहुंचकर उससे आर्शीवाद के रूप
में दो फल ग्रहण
करती है. उसके बाद
रानी जब गुरु गोरखनाथ
के पास पहुंचती है तो गोरखनाथ जी जो कि पहले से ही
सारी बात
जानते थे. उन्होंने रानी
को भी प्रसाद के
रूप में फल दे दिए
और साथ ही ये आर्शीवाद
दिया कि उसे पुत्र
की प्राप्ति होगी
जो कि वीर
पुरुष होगा और नागों
को वश में करने
वाला तथा सिद्धों का शिरोमणि होगा
जिसकी गाथाये लोग सदियों तक गायेगे. फिर
कुछ समय बाद रानी
को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई
और रानी की कोख से
जन्मे बालक का नाम गोगा
(गुग्गा)रखा गया.
गोगाजी का ब्यावला
बड़े
होने पर जब गोगा
जी का विवाह बंगाल
के राजा मालप की बेटी से होना तय होता है. परंतु राजा ने अपनी बेटी
की शादी गोगा से करवाने से
मना कर दिया. इस
बात से दुखी गोगा
जी गुरु
गोरखनाथ जी के पास
जाते हैं और
उन्हें सारी बात बताते
हैं. बाबा
गोरखनाथ ने गुग्गा जी
को दुखी देख उनकी सहायता के लिए
वासुकी नाग से राजा की
कन्या को विषप्रहार करवाया. कहते
हैं राजा के वैद्य उस
विष के प्रभाव
को कम नहीं कर
पाए. तभी वेश बदले वासुकी नाग ने राजा
से कहा कि यदि वह
गुग्गा मंत्र का जाप करे
तो विष का प्रभाव समाप्त
हो जाएगा. राजा
गुगमल मंत्र का प्रयोग विष
उतारने के लिए करने
लगे और देखते
ही देखते राजा की बेटी सुरियल
विष के प्रभाव से
मुक्त हो गई और
राजा अपने कथन अनुसार अपनी पुत्री का विवाह गुगमल
से करवाते हैं.
गोगा
जी के जयकारे
- गोगा जी महाराज की जय
- नीले घोड़े वाले की जय
- बोलिया गोगा पीर की जय
September me h
ReplyDelete