Header Ads

Shubh Vivah Muhurat 2018 – के विवाह मुहूर्त मैरिज 2018 – Marriage Muhurats २०१८


शुभ विवाह मुहूर्त 2018 के बारे में विस्तृत विवरण

यहां आपको फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह में विवाह के शुभ मुहूर्त, तारीख, नक्षत्र, तिथि व समय की जानकारी प्रदान कर रहे हैं.  Shubh Muhurat For Marriage Ceremony 2018, Hindu wedding dates 2018, कौन से माह में शादी करना शुभ होगा, इस कैलेण्डर की सहायता से आप जान पाएंगे. साथ ही मुहूर्त निकालना, Vivah Muhurats, विवाह मुहूर्त 2017 व विवाह मुहूर्त 2018 उत्तर प्रदेश जिसे आप pdf में download कर सकते हैं.



कैसे निर्धारित किया जाता है विवाह का शुभ मुहुर्त?

हिंदु विवाह का मुहुर्त निकालना महत्वपूर्ण काम है. सभी परम्पराओं में आधुनिकता के दौर में कमी आ रही है लेकिन विवाह मुहुर्त पर इसका प्रभाव कम पड़ा है. आज भी ज्यादातर हिंदु विवाह शुभ मुहुर्त निकालकर ही सम्पन्न करवाए जाते हैं. विवाह का शुभ मुहुर्त निकालने के लिए कई चीजों पर गौर किया जाता है. विवाह के लिए मुहुर्त निकालने के लिए सिर्फ सौर कैलेण्डर का ही उपयोग किया जाता है. इसमें चातुर्मास को बाहर निकाल दिया जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दौरान देव शयन के लिए चले जाते हैं. उत्तर भारत और दक्षिण भारत के लिए विवाह के लिए अलग—अलग कैलेण्डर उपयोग में लिए जाते हैं लेकिन उनका आधार सौर कैलेण्डर ही होता है. मुहुर्त चिंतामणी के अनुसार हिंदु विवाह सिर्फ उन्हीं महीनों में सम्पन्न किये जाते हैं जिसमें सूर्य मेष, वृषभ, मिथुन, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशियों में होता है. जब सूर्य कर्क, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मीन राशि में होता है तो उन महीनों को खरमास माना जाता है और विवाह जैसा कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इसके अलावा अधिक मास और चातुर्मास में भी विवाह नहीं किए जाते हैं. पितृपक्ष में भी विवाह वर्जित माना गया है.
यह भी पढ़ें:



वर्ष 2018 में विवाह के लिए शुभ मुहुर्त



विवाह के शुभ दिन
शुभ विवाह मुहूर्त
विवाह के लिये नक्षत्र
विवाह के लिये तिथि
24 फरवरी (शनिवार)
06:56 से 30:55+
रोहिणी, मॄगशिरा
नवमी, दशमी
01 मार्च (बृहस्पतिवार)
19:37 से 23:48
मघा
पूर्णिमा
05 मार्च (सोमवार)
20:18 से 30:48+
स्वाती
चतुर्थी, पञ्चमी
06 मार्च (मंगलवार)
06:48 से 17:46
स्वाती
पञ्चमी
07 मार्च (बृहस्पतिवार)
14:47 से 24:45+
अनुराधा
सप्तमी
10 मार्च (शनिवार)
10:13 से 18:43
मूल
नवमी
12 मार्च (सोमवार)
11:13 से 20:39
उत्तराषाढा
एकादशी
18 अप्रैल (बुधवार)
24:28+ से 30:06+
रोहिणी
तृतीया, चतुर्थी
19 अप्रैल (बृहस्पतिवार)
06:06 से 12:19
रोहिणी
चतुर्थी

23:07 से 30:05+
मॄगशिरा
पञ्चमी
20 अप्रैल (शुक्रवार)
06:05 से 11:12
मॄगशिरा
पञ्चमी
24 अप्रैल (मंगलवार)
21:46 से 30:02+
मघा
दशमी
25 अप्रैल (बुधवार)
06:02 से 15:06
मघा
दशमी, एकादशी
27 अप्रैल (शुक्रवार)
14:42 से 29:59+
हस्त
त्रयोदशी
28 अप्रैल (शनिवार)
05:59 से 13:53
हस्त
त्रयोदशी, चतुर्दशी
29 अप्रैल (रविवार)
18:29 से 29:58+
स्वाती
पूर्णिमा
30 अप्रैल (सोमवार)
05:58 से 10:24
स्वाती
प्रतिपदा
01 मई (मंगलवार)
15:57 से 29:56+
अनुराधा
द्वितीया
04 मई (शुक्रवार)
05:55 से 22:33
मूल
चतुर्थी, पञ्चमी
05  मई (शनिवार)
25:34+ से 29:54+
उत्तराषाढा
षष्ठी
06 मई (रविवार)
05:54 से 15:55
उत्तराषाढा
षष्ठी
11 मई (शुक्रवार)
13:47 से 29:51+
उत्तर भाद्रपद
एकादशी, द्वादशी
12 मई (शनिवार)
05:51 से 29:50+
उत्तर भाद्रपद, रेवती
द्वादशी, त्रयोदशी
18 जून (सोमवार)
05:45 से 26:47+
मघा
पञ्चमी, षष्ठी
21 जून (बृहस्पतिवार)
05:45 से 25:27+
हस्त
नवमी
23rd जून (शनिवार)
05:46 से 15:32
स्वाती
एकादशी
25th जून (सोमवार)
05:46 से 29:47+
अनुराधा
त्रयोदशी
27th जून (बुधवार)
21:15 से 29:47+
मूल
पूर्णिमा
28th जून (बृहस्पतिवार)
05:47 से 12:22
मूल
पूर्णिमा, प्रतिपदा
05th जुलाई (बृहस्पतिवार)
12:41 से 29:50+
उत्तर भाद्रपद
सप्तमी, अष्टमी
10th जुलाई (मंगलवार)
20:26 से 29:52+
रोहिणी, मॄगशिरा
त्रयोदशी
11th जुलाई (बुधवार)
05:52 से 15:34
मॄगशिरा
त्रयोदशी



No comments

Powered by Blogger.