Header Ads

Earth Day essay in Hindi

earth day essay in hindi

पृथ्वी दिवस पर निबंध

Earth Day 2019 इस साल 22 अप्रेल को मनाया जा रहा है. हम इंसान इस दुनिया को बेहतर बनाने के साथ ही तबाह करने पर भी तुले हुए हैं. फैलते प्रदूषण और बढ़ती गर्मी ने पृथ्वी को बीमार कर दिया है. अगर हम इसी तरह अपनी संसाधनों के साथ खिलवाड़ करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब यह धरती रहने लायक नहीं रह जाएगी. मानव प्रजाति को इस खतरे की चेतावनी देने के लिए Earth Day या पृथ्वी दिवस मनाया जाता है.

क्यों मनाते हैं पृथ्वी दिवस?Why do we celebrate Earth Day?

पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है। इस दिन वैश्विक स्तर पर, पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन दिखाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेटर गिलोर्ड नेल्सन ने पर्यावरण को समर्पित एक विशेष दिन के तौर पर पृथ्वी दिवस की स्थापना की. सबसे पहले यह दिवस 22 अप्रैल, 1970 को आयोजित किया गया।

यह भी पढ़े:
यूनीसेफ पर निबंध

विश्व जनसंख्या दिवस पर निबंध

क्या अर्थ है पृथ्वी दिवस का?What is the meaning of Earth Day?

Earth Day के दिन दुनिया भर के 193 देश इस बात पर विचार करते हैं कि अब तक हमने अपनी पृथ्वी के साथ क्या अत्याचार किया है और प्राकृतिक संसाधनों के बेतहाशा दोहन से इस पर क्या दुष्प्रभाव पड़ा है. साथ ही पूरी दुनिया के पर्यावरणविद् इस दिन इस बात पर भी विचार करते हैं कि हम अपनी पृथ्वी को बचाने के लिए कौन से कदम उठा सकते हैं.


क्या थीम है पृथ्वी दिवस 2019 की?What is the theme of Earth Day 2019?

Earth Day 2019 की थीम Protect Our Species है. पूरी दुनिया में बढ़ रहे पर्यावरण असंतुलन के कारण खत्म होती प्रजातियों को बचाने के लिए यह थीम चुनी गई है. इस बार इस थीम पर प्रचार प्रसार कर खतरे में पड़ी प्रजातियों को संरक्षित करने का काम किया जाएगा. इससे पहले Earth Day 2018 की थीम End Plastic Pollution रही है. 

हम कैसे मना सकते हैं पृथ्वी दिवस?How can we celebrate the Earth Day?

Earth Day मनाने और पृथ्वी को बचाने के लिए इस दुनिया के हरेक व्यक्ति का सहयोग चाहिए. आप भी अर्थ डे मना सकते हैं. इस दिन आप पृथ्वी को बचाने के लिए कोई प्रण ले सकते है जैसे आप कार का उपयोग कम करेंगे. या फिर इस बात की थीम को ध्यान में रखते हुए आप पॉली​थिन का उपयोग नहीं करेंगे. आप अपने आस पास एक पौधा लगाकर भी अर्थ डे में अपना सहयोग दे सकते है. आप दूसरो को इस बारे में जागरूक करके भी पृथ्वी को बचाने की मुहिम में अपना योगदान दे सकते हैं.


पृथ्वी दिवस के लिए नारे और कोट्स Hindi Slogans for earth day 2019

पृथ्वी बचाइए, भविष्य बचाइए.

अगर चाहिए सुखी परिवारप्रदूषण से बचाइए संसार।।

पॉलीथिन का उपयोग न करें, बने समझदारइस पृथ्वी की करें रक्षा बने जिम्मेदार।।

धरती की तुम सुनो पुकारवृक्ष लगाओ, बनो होशियार।।

पर्यावरण संरक्षण पर अनमोल वचन Quotes on Environment

पर्यावरण प्रदूषण एक लाइलाज बीमारी है, इसे सिर्फ रोका जा सकता है — बैरी कॉमनर

या तो हमारा भविष्य हरा—भरा होगा, या नहीं होगा — बॉब ब्राउन

सतत विकास भविष्य का रास्ता है जो हम सभी के लिए चाहते हैं। यह आर्थिक विकास करने, सामाजिक न्याय प्राप्त करने, पर्यावरणीय संरक्षण और शासन को मजबूत बनाने के लिए एक ढांचा प्रदान करता है — बान की मून



यदि हम पर्यावरण को नष्ट करते हैं तो हमारे पास समाज नहीं होगा — मार्गरेट मीड

संरक्षण मानव और भूमि के बीच सद्भाव का प्रतीक है — एल्डो लियोपोल्ड

जल्दी या बाद में, हमें यह समझना होगा कि पृथ्वी को भी प्रदूषण के बिना रहने के अधिकार हैं. मानव जाति को यह पता होना चाहिए कि मनुष्य पृथ्वी के बिना जीवित नहीं रह सकते हैं, लेकिन पृथ्वी मनुष्यों के बिना रह सकती है —एवो मोरालेस

कभी संदेह मत कीजिए कि विचारशील, प्रतिबद्ध नागरिकों का एक छोटा समूह दुनिया को बदल सकता है; वास्तव में, केवल यही वह चीज है जो हमेशा से यह करता आया है —मार्गरेट मीड

पृथ्वी हमारी नहीं, हम पृथ्वी के हैं — मार्लि मैटलीन

प्रकृति को अपने दिल के करीब रखें ... और थोड़े दिनों के अंतराल पर एक पहाड़ पर चढ़ें या जंगल में एक सप्ताह बिताएं। अपनी आत्मा को निर्मल करें — जॉन म्यूर

यह भी पढ़े:
गणतंत्र दिवस पर निबंध

फादर्स डे पर निबंध

No comments

Powered by Blogger.