Header Ads

Festival & Days of July Month in Hindi

 जुलाई  के त्यौहार और खास दिन 
Festival & Days of July Month 

         इस वर्ष जुलाई  के महीने में  डॉक्टर्स डे Doctors' Day, वर्ल्ड UFO डे World UFO Day, विश्व जनसंख्या दिवस World Population Day, इंडिपेंडेंस डे Independence Day (United States), वर्ल्ड चॉकलेट डे World Chocolate Day,पुरी रथ यात्रा Puri Rath Yatra  वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे World Hepatitis Day, लोकमान्य तिलक जयंती Bal Gangadhar Tilak Jayanti, इंटरनेशनल टाइगर डे  International Tiger Day, गुरु पूर्णिमा Guru Purnima  का  त्यौहार मनाए जाएंगे.
जुलाई 2018 व्रत - 1 जुलाई चतुर्थी व्रत, 9 जुलाई एकादशी व्रत, 10 जुलाई प्रदोषे व्रत, 23 जुलाई देवशयनी एकादश, 25 जुलाई प्रदोष व्रत, 31 जुलाई अंगारक चतुर्थी और मंगला गोरी पूजा.

विश्व जनसंख्या दिवस World Population Day


        11 जुलाई को पूरी दुनिया में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. विश्व जनसंख्या दिवस, विश्व में आबादी से जुड़े मुद्दों और जागरुकता को लेकर मनाया जाता है.इस दिन बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए  लिए अनेको कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 


पुरी रथ यात्रा Puri Rath Yatra 

        यह पुरी के जगन्नाथ मंदिर में आयोजित प्रसिद्ध त्यौहार है.पुरी की रथ यात्रा Puri Rath Yatra में शामिल होने और भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करने के लिए  देश—दुनिया से लाखों श्रद्धालु हर साल आते हैं.तीन रथों जिसमें भगवान जगन्नाथ की मूर्ति, उनकी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र को रथों में लेकर रथो को  भक्तों द्वारा खींची जाती है.


भगवान जगन्नाथ की पुरी रथ यात्रा 2018 का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है।
श्री गुंडिचा -14 जुलाई, 2018- भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को रथों में विराजमान कर गुंडिचा मंदिर लाया जाएगा.
हेरा पंचमी- 17 जुलाई, 2018- भगवान जगन्नाथ को वापस आया न देखकर  सुबर्ण महालक्ष्मी चिंतित हो जाती हैं और गुंडिचा मंदिर में भगवान जगन्नाथ से मिलने आती हैं.
बाहुड़ा यात्रा- 22 जुलाई, 2018- रथ यात्रा के आठ दिन बाद दशमी के दिन भगवान जगन्नाथ सिंह द्वार से होकर वापस मंदिर में प्रवेश करते हैं.
सूना बेश- 23 जुलाई, 2018- मां लक्ष्मी को मनाने के लिए भगवान स्वर्णाभूषण पहनकर सूना बेश धारण करते हैं.
निलाद्रि बिजय- 26 जुलाई, 2018- मां लक्ष्मी के मान जाने पर वापस श्रीमंदिर में प्रवेश करते हैं और रत्न सिंहासन पर विराजमान होते हैं. 

लोकमान्य तिलक जयंती Bal Gangadhar Tilak Jayanti

स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे ले कर रहूंगा
        23 जुलाई लोकमान्य तिलक जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्वतंत्रा सेनानी बाल गंगाधर तिलक का जन्म (23 जुलाई 1856) को भारत के रत्नागिरि नामक स्थान पर हुआ था. इनका पूरा नाम 'लोकमान्य श्री बाल गंगाधर तिलक' था. गणेश उत्सव और शिवाजी के जन्म उत्सव जैसे सामाजिक उत्सवों को प्रतिष्ठित कर उन्होंने लोगों को एक साथ जोड़ने का काम भी किया. भारत का यह महान सपूत 1 अगस्त 1920 को हमें अलविदा कह गया.

गुरु पूर्णिमा Guru Purnima 

यह तन विष की बेलरी, गुरू अमृत की खान।
शीश दिए जो गुरू मिले तो भी सस्ता जान।

        साल 2018 में गुरु पूर्णिमा का पर्व  27 जुलाई के दिन मनाया जाएगा. इस दिन महाभारत व्यास के लेखक की पूजा की जाती है. जीवन में हर कदम पर गुरू की आवश्यकता होती है. हमारे जीवन और सस्कृति में गुरू का जो स्थान है शायद ही इससे ज्यादा जरूरी कोई चीज होगी। इन्सान की उत्पत्ति से लेकर आधुनिक युग के इस चकाचौंध तक गुरू का अपना ही रोल रहा है. इस दिन लोगे अपने गुरु लो  नारियल, कपड़े और मिठाई  भट करते है और  गुर के बताये मार्ग पे चलने का वादा करते है.
यह भी पढ़ें:


No comments

Powered by Blogger.