Most awaited Films of 2019 in Hindi
2019 में आने वाली चर्चित हिन्दी फिल्में
2019 में बॉलीवुड में चल रहे कई फिल्म प्रोजेक्ट थियेटर्स में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. इनमें से कुछ फिल्में अपनी स्टार कास्ट की वजह से सुर्खियों में जगह बना रही हैं तो कुछ फिल्में अपनी अलग स्टोरी ट्रीटमेंट और गानों की वजह से बेसब्री का आलम बना रही हैं.
साल 2019 में उरी सर्जिकल स्ट्राइक URI: The Surgical Strike, मिलान टॉकीज़ Milan Talkies, ठाकरे Thackeray, लुका छुपी Luka Chuppi, सुपर 30 Super 30, गली बॉय Gully Boy, मणिकर्णिका: झाँसी की रानी Manikarnika The Queen of Jhansi, बदला Badla,चीट इंडिया Cheat India, केसरी Kesari, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 Student of the year 2, ब्रह्मास्त्र Brahmastra,हॉउसफुल 4 Housefull 4, ABCD 3, किक 2 Kick 2, मेन्टल है क्या Mental Hai Kya, संदीप और पिंकी फरार Sandeep Aur Pinky Faraar, दबंग 3 Dabahgg 3, सड़क 2 Sadak 2, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा Ek Ladki Ko Dekha to Aisa Laga, पानीपत Panipat, रेम्बो Rambo, कलंक Kalank, टाइगर Tigers, बटला हाउस Batla House, भारत Bharat,जंगली Junglee जैसी रियल स्टोरी, एक्शन, ड्रामा, कॉमडी से भरपूर फिल्में देखने को मिलेंगी.
हम यहां ऐसी ही 20 फिल्मों की सूची और उनके स्टोरी ट्रीटमेंट के साथ स्टार कास्ट पर चर्चा करने वाले हैं. आइये जानते हैं किस फिल्म में क्या है खास.
उरी सर्जिकल स्ट्राइक URI The Surgical Strike
सर्जिकल स्ट्राइक को देश के सामने लाने का जिम्मा उठाते हुए उरी हमले की पूरी कहानी को लेकर 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल जैसे कलाकारों ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है.
कश्मीर के उरी में आर्मी बेस कैंप पर हुए हमले पर आधारित ये फिल्म साल 2019 के जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में रिलीज़ होगी. फिल्म की कहानी कश्मीर के उरी बेस कैम्प पर सितंबर 2016 में हुए आतंकी हमले जबाब में भारतीय सेना द्वारा पीओके में किए गए एक बड़ा ऑपरेशन पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना ने आतंकियों के ट्रेनिंग कैम्प और लॉन्चिंग पैड तबाह किए थे. इस ऑपरेशन को “सर्जिकल स्ट्राइक” कहा गया था.
चीट इंडिया Cheat India
ठाकरे Thackeray
ठाकरे फिल्म शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की लाइफ पर बनी है. इस फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बालासाहेब के रोल में दिखाई देंगे. फिल्म को अभिजीत फांसे ने डायरेक्ट किया है और संजय राउत ने प्रेजेंट किया है. ये फिल्म 23 जनवरी 2019 को बाला साहेब के जन्म दिवस के मौके पर रिलीज होगी.
टोटल धमाल Total Dhamaal
बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म सीरीज 'धमाल' का तीसरा सीक्वल ‘टोटल धमाल’ का दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था. अजय देवगन की बहु प्रतीक्षित यह फिल्म टोटल धमाल साल 2019 में 22 फरवरी को रिलीज होगी. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा माधुरी दीक्षित,अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'टोटल धमाल’ में 18 साल बाद बड़े पर्दे पर माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर साथ नजर आएंगे.
गली बॉय Gully Boy
जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही मूवी गली बॉय मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है. मूवी में रणवीर और आलिया के साथ कल्कि कोचलिन भी अभिनय करती दिखेंगी. फिल्म में पहली बार होगा जब आलिया और रणवीर एक साथ बड़े परदे पर नजर आएंगे.
लुका छुपी Luka Chuppi
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लुका छुपी में कार्तिक आर्यन, क्रिटी सैनन, पंकज त्रिपाठी और विनय पाठक ने मुख्य भूमिका निभाई हैं. मार्च 2019 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर हैं.
मणिकर्णिका झांसी की रानी Manikarnika Queen of Jhansi
मणिकर्णिका: झांसी की रानी फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अभिनेत्री कंगना राणावत ने रानी लक्ष्मीबाई की मुख्य भूमिका निभाई है.अप्रेल 2019 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में जीशु सेनगुप्ता - गंगाधर राव के रूप में ,अतुल कुलकर्णी - तात्या टोपे के रूप में, सोनू सूद - सदाशिव के रूप में, सुरेश ओबेराय - बाजीराव द्वितीय के रूप में, वैभव तत्ववादी - पुराण सिंह के रूप में, अंकिता लोखंडे - झलकारीबाई के रूप में और रिचर्ड कीप - जनरल ह्यू रोज़ के रूप में दिखई देंगे.
अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित,सोनाक्षी सिन्हा,आलिया भट्ट, वरुण धवन, कुणाल खेमू, आदित्य राय कपूर और संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई हैं. धर्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ये फिल्म अप्रैल 2019 में रिलीज होगी.
कलंक Kalank
अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित,सोनाक्षी सिन्हा,आलिया भट्ट, वरुण धवन, कुणाल खेमू, आदित्य राय कपूर और संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई हैं. धर्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ये फिल्म अप्रैल 2019 में रिलीज होगी.
केसरी Kesari
केसरी फिल्म 1897 मे ब्रिटिश भारतीय सेना और अफगान सेना के बीच हुई लड़ाई पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक सिख सैनिक के रूप मे नजर आये. होली के आस-पास रिलीज होने वाली इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, भाग्यश्री भी नजर आयेंगे. धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह व फिल्म की कहानी गिरीश कोहली ने लिखी है.
स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर 2 Student of the year 2
बाॅक्स आॅफिस पर 2012 में करण जौहर की जारी हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर की भारी सफलता के बाद करण जौहर इस का सिक्वल स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर पार्ट 2 लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पाण्डे लीड रोल मे नजर आयेंगे. फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है. फिल्म की एक खास बात यह है कि इस फिल्म मे चंकी पाण्डे की बेटी अनन्या पाण्डे डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म मई 2019 में रिलीज होने की सम्भावना है.
हाऊस फुल 4 Houseful 4
हाऊस फुल फिल्म सीरिज का चौथा पार्ट हाऊस फुल 4 का निर्देशन साजिद खान कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बाॅबी देवल, कृति सैनोन, पूजा हेगडे, कृति खरबंदा, बोमन ईरानी जैसे स्टार फिल्म में नजर आयेंगे. फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है. साल 2019 मे आने वाली दिवाली के मौके पर फिल्म रिलीज होगी.
एबीसीडी 3 ABCD 3
रेमो डिसूजा की सफलतम सीरिज ए बी सी डी के तीसरे पार्ट मे वरूण धवन, कैटरीना कैफ और प्रभु देवा अपनी कला से दर्शकों का दिल जीतने का प्रयास करेंगे
किक 2 Kick 2
किक 1 की सफलता के बाद सलमान खान की किक 2 साल 2019 में क्रिसमस के आस-पास रिलीज होगी. खबरों के अनुसार इस फिल्म में सलमान खान डबल रोल मे नजर आ सकते हैं.
ब्रह्मस्त्र Brahmastra
रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मस्त्र फिल्म साल 2019 की सबसे मोस्ट एवेटिंग है. फिल्म की कहानी आर्यन मुखर्जी लिखी है. वहीं फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मोनी राॅय और डिम्पल कपाड़िया भी नजर आयेंगे. माना जा रहा है कि क्रिसमस के आस-पास यह फिल्म रिलीज होगी. उसी समय सलमान खान की किक 2 भी रिलीज होनी है.
संदीप और पिंकी फरार Sandeep Aur Pinky Faraar
संदीप और पिंकी फरार फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है. फिल्म मे अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आई. यशराज बैनर तले बनी यह फिल्म मार्च 2019 में रिलीज होगी.
दबंग 3 Dabangg 3
काॅमेडी, इमोशन और एक्शव से भरपूर सलमान खान की दबंग और दबंग 2 की सफलता के बाद दबंग 3 का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक कहानी पर आधारित इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर दबंग पुलिस अफसर के रोल में नजर आयेंगे. फिल्म में रज्जो रानी सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान एक बार फिर साथ नजर आयेंगे. फिल्मी दुनिया की खबरों के अनुसार इस फिल्म में सलमान खान अपनी भांजी अलीजेह को भी लांच करेंगे.
सड़क 2 Sadak 2
साल 1991 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म में संजय दत्त व पूजा भट्ट नेे अभिनय किया था. लगभग 19 साल बाद महेश भट्ट इसी फिल्म का सिक्वल सड़क 2 लेकर आ रहे हैं.
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
Ek Ladki Ko Dekha to Aisa Laga
एक लड़की को देखा तो फिल्म का निर्देशन शैली चोपड़ा ने किया है. फिल्म मे अनिल कपूर, जूही चावला, सोनम कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म का बैकग्राउन्ड पंजाबी है.
पानीपत Panipat
दिसम्बर 2019 में रिलीज होने वाली फिल्म पानीपत में संजय दत्त, अर्जुन कपूर, कृति सेनन मुख्य भुमिका में नजर आयेंगे. पानीपत की लड़ाईयों पर आधारित है. फिल्म का डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया है. दिसम्बर 2019 में रिलीज होने वाली इस फिल्म का म्यूजिक अजय और अतुल ने दिया है.
बाटला हाऊस Batla House
बाटला हाऊस घटना पर आधारित एक्शन थ्रिलर फिल्म बाटला हाऊस में जाॅन अब्राइम मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. अगस्त 2019 में रिलीज होने वाली फिल्म का निर्देशन निखिल अडवाणी ने किया है. फिल्म में जाॅन अब्राइम के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, नोरा फतेही और क्रांति प्रकाश नजर आयेंगे.
Tags: bollywood hot, Brahmastra movie review, dabang 3 salman, film review in hindi, upcoming films of 2019, upcoming movies, upcoming movies bollywood
Tags: bollywood hot, Brahmastra movie review, dabang 3 salman, film review in hindi, upcoming films of 2019, upcoming movies, upcoming movies bollywood
No comments