Header Ads

Royal Challengers Bangalore in IPL in Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB


        रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Royal Challengers Bangalore, बैंगलोर स्थित आईपीएल IPL की फ्रैंचाइजी है. इस RCB के नाम से भी जाना जाता है. टीम का मालिकाना हक़  बैंगलोर स्थित यूनाइटेड स्पिरीट्स लिमिटेड का है. इस पहले विजय माल्या के पास भी टीम का सामित्वे था. टीम में क्रिस्ट गैल और विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ी भी इस टीम के लिए खले है. टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआईपीएल में 2011 और 2016 में दो बार फाइनल में पहुंची थी. पर दोनों ही बार RCB को उपविजेता ट्रॉफी से ही संतुष्टि करनी पड़ी.टीम के पास डैनियल विटोरी जैसे उच्ये कोटि के प्रक्षिक्षक भी है. टीम का घरेलू पिच बेंगलूरु का  प्रसिद्ध एम चिन्नास्वामी स्टेडियम हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल मैच के दौरान लाल और काले रंग की जर्सी में दिखाई दंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  2018  की पूरी टीम



      विराट कोहली (कप्तान) Virat Kohli, अब्राहम डिविलियर्स AB de Villiers, सरफराज खान Sarfaraz Khan, क्रिस वोक्स Chris Woakes, युजवेंद्र चहल Yuzvendra Chahal, ब्रेंडन मैक्कलम Brendon McCullum, वॉशिंगटन सुंदर Washington Sundar, नवदीप सैनी Navdeep Saini, क्विंटन डी कॉक Quinton de Kock, मोहम्मद सिराज Mohammed Siraj, कोरी एंडरसन Corey Anderson, कोलिन डी ग्रांडहोम Colin de Grandhomme, मुरुगन अश्विन Murugan Ashwin, पार्थिव पटेल Pathiv Patel, मोइन अली Moeen Ali, मनदीप सिंह Mandeep Singh, मनन वोहरा Manan Vohra, पवन नेगी Pawan Negi, टिम साउदी Tim Southee, कुलवंत खेजरोलिया Kulwant Khejroliya, अनिकेत चौधरी Aniket Choudhary, पवन देशपांडे Pavan Deshapnde, अनिरूद्ध अशोक जोशी Anirudha Joshi.

यह भी पढ़ें

आईपीएल टूर्नामेंट और चेन्नई सुपरकिंग्स


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल में अब तक की सफलताएँ.

► 2011 के आईपीएल फाइनल मुकाबले में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ M. A चिदंबरम स्टेडियम में  हुआ. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पे 205 रने बनाये थे. जबाब में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पे 147 रने ही बना पाई. और मैच 58 रने से हार कर उपविजेता की ट्रॉफी से ही संतुष्टि करनी पड़ी.

► 2016 में M चिन्नासवामय स्टेडियम में हुए आईपीएल फाइनल  मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला से हुआ इस मुकाबले में सुनरिसेर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पे 208 रने बनाये थे. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पे 200 रने बनाय एक बार फिर टीम फाइनल में पहुंच कर भी उपविजेता ही बन पाये लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान  विराट कोहली इस पुर सत्र के बेहतरीन खिलाड़ी चुने गए थे.

आईपीएल IPL सीजन 11 में  इन टीम के साथ होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  का मुकाबला.


► 8 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू VS कोलकाता नाइट राइडर्स ईडन गार्डनकोलकाता, 8 बजे.
► 13 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू VS किंग्स इलेवन पंजाबएम चिन्नास्वामी स्टेडियमबेंगलुरू बजे.
► 15 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू VS राजस्थान रॉयल्सएम चिन्नास्वामी स्टेडियमबेंगलुरु 4  बजे.
► 17 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू VS मुंबई इंडियंस,  वानखेड़े स्टेडियममुंबई, 8 बजे.
► 21 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू VS दिल्ली डेयरडेविल्सफिरोज शाह कोटला स्टेडियमदिल्ली, 8 बजे.
► 25 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू VS चेन्नई सुपरकिंग्सएम चिन्नास्वामी स्टेडियमबेंगलुरु, 8 बजे.
► 29 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू VS कोलकाता नाइट राइडर्स एम चिन्नास्वामी स्टेडियमबेंगलुरु, 8 बजे.
► 1 मईरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू VS मुंबई इंडियंसएम चिन्नास्वामी स्टेडियमबेंगलुरु, 8 बजे.
► 5 मईरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू VS चेन्नई सुपरकिंग्सएमए ए चिदंबरम स्टेडियमचेन्नई, 4  बजे.
► 7 मईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू VS सनराइजर्स हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियमहैदराबाद, 8 बजे.
► 12 मईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS दिल्ली डेयरडेविल्सएम चिन्नास्वामी स्टेडियमबेंगलुरु, 8 बजे.

► 14 मईरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू  VS किंग्स इलेवन पंजाबहोल्कर क्रिकेट स्टेडियमइंदौर, 8 बजे.
► 17 मईरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू VS सनराइजर्स हैदराबादएम. चिन्नास्वामी स्टेडियमबेंगलुरु, 8 बजे.
► 19 मई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू VS राजस्थान रॉयल्ससवाई मानसिंह स्टेडियमजयपुर,  4  बजे.

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों को  कितने में ख़रीदा


         रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी में 79.85 करोड़ रूपये खर्च किये, जिसमें रिटेन किये गये खिलाड़ियों को दी गई रकम भी शामिल है. बैंगलोर ने 24 में 8 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.

          क्रिस वोक्स – 7.40 करोड़, पवन देशपांडे – 20 लाख,  उमेश यादव – 4.20 करोड़, ब्रैंडन मैकलम – 3.60 करोड़, क्विंटन डी कॉक – 2.80 करोड़, युजवेंद्र चहल – 6 करोड़, वॉशिंगटन सुंदर – 3.20 करोड़,  मनन वोहरा- 1.10 करोड़, कॉलिन डि ग्रैंडहोमे – 2.20 करोड़, मोईन अली -1.70 करोड़, विराट कोहली – 17 करोड़, एबी डी विलियर्स – 11 करोड़, पार्थिव पटेल – 1.70 करोड़, सरफराज खान – 3 करोड़, नवदीप सैनी – 3 करोड़, अनिकेत चौधरी – 30 लाख,कुलवंत खेजरोलिया – 85 लाख, मंदीप सिंह – 1.40 करोड़, अनिरुद्ध जोशी – 20 लाख, मुरुगन अश्विन – 2.20 करोड़, नाथन कुल्टर नाइल – 2.20 करोड़, पवन नेगी – 1 करोड़, टिम साउदी – 7.40 करोड़, मोहम्मद सिराज – 2.60 करोड़.

विराट कोहली
         भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो शुरू से ही बेंगलुरू टीम के साथ खले रहे है.आईपीएल 11 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम विराट कोहली के नेतृवे में ही खले रही है. 

No comments

Powered by Blogger.