Sunrisers Hyderabad in IPL 2018 In Hindi
सनराइजर्स हैदराबाद Sunrisers Hyderabad
सनराइजर्स हैदराबाद Sunrisers Hyderabad टीम आईपीएल Indian Premier League में हैदराबाद की फ्रैन्चाइज़ी है. इस टीम को ओरंग आर्मी और SRH के नाम से भी जाना जाता हैं. डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल में टर्मिनेट करने के बाद फ्रैन्चाइज़ी ने डेक्कन चार्जर्स की जगह सनराइजर्स हैदराबाद टीम को साल 2012 में मैदान में उतारा था.
आईपीएल सीजन 11 में इस टीम की कप्तानी केन विलियमसन Kane Williamson करेंगे. इस टीम के मालिक सन नेटवर्क के कलानिधि मारन Kalanithi Maran है. आईपीएल मैचों के दौरान टीम काले और नारंगी जर्सी में खेलते दिखाई देंगे. सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है. टीम आईपीएल सीजन 9 की विजेता टीम है. सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी डेविड वॉर्नर के पास थी. पर गेंद के साथ छेड़छाड़ मामले में डेविड वॉर्नर पर 1 साल का प्रतिबंध लगाने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है.इस टीम के कोच टॉम मूडी हैं.
आईपीएल टूर्नामेंट और किंग्स इलेवन पंजाब
यह भी पढ़ें
आईपीएल टूर्नामेंट और चेन्नई सुपरकिंग्सआईपीएल टूर्नामेंट और किंग्स इलेवन पंजाब
नहीं खेल पायेंगे डेविड वॉर्नर David Warner आईपीएल 2018 में
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर पर बाॅल टेम्परिंग का आरोप लगने के कारण आईपीएल IPL सीजन 11 में नहीं खेल पायगे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर के दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सामने केपटाउन में खेले गए टेस्ट सीरीज में डेविड वॉर्नर और कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर गेंद के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा, जिसके कारण डेविड वॉर्नर के क्रिकेट खेलने पर ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था.
क्या होती है बाॅल टेम्परिंग Ball Temparing ?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल ICC ने क्रिकेट के लिए एक आचार संहिता बनाई है. जिसका खिलाड़ी को पालन करना होता है. इस आचार संहिता के लाॅ 41 के सबसेक्शन 31 के अनुसार क्रिकेट बाॅल को बिना किसी बाहरी चीज के पाॅलिश करना, गीली होने पर उसे साफ तौलिये से सुखाना और कीचड़ लग जाने पर नियमानुसार साफ न करके यदि कोई और तकनीक अपनाई जाती है तो इस काम को क्रिकेट की भाषा में बाॅल टैम्परिंग माना जाता हैं.
यह भी पढ़ें:
बाॅल टेम्परिंग: क्रिकेट को बदनाम करता कामडेक्कन चार्जर्स Deccan Chargers
डेक्कन चार्जर्स आईपीएल के पहले और दूसरे सत्र में आईपीएल मैच खेली थी. टीम ने आईपीएल के 2009 सीजन 2 में आईपीएल टूर्नामेंट भी जीता था. इस टीम में दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी खेल चुके हैं. टीम को आर्थिक कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
सनराइजर्स हैदराबाद 2018 की पूरी टीम
डेविड वॉर्नर David Warner, भुवनेश्वर कुमार Bhuvneshwar Kumar , मनीष पांडे Manish Pandey, राशिद खान Rashid Khan, शिखर धवन Shikhar Dhawan, ऋद्धिमान साहा Wriddhiman Saha, दीपक हूडा Deepak Hooda, केन विलियमसन Kane Williamson, सचिन बेबी Sachin Baby, रिकी भुई Ricky Bhui, तन्मय अग्रवाल Tanmay Agarwal, श्रीवत्स गोस्वामी Shreevats Goswami, संदीप शर्मा Sandeep Sharma , सैयद खलील अहमद Syed Khaleel Ahmed, बेसिल थम्पी Basil Thampi, टी.नटराजन T Natarajan, बिली स्टैनलेक Billy Stanlake, सिद्धार्थ कॉल Siddharth Kaul, मेहदी हसन Mehdi Hasan , युसूफ पठान Yusuf Pathan, कार्लोस ब्रैथवेट Carlos Brathwaite, क्रिस जॉर्डन Chris Jordan, शाकिब अल हसन Shakib Al Hasan, मोहम्मद नबी Mohammed Nabi , बिपुल शर्मा Bipul Sharma.
साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच
साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच 9अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, में रात 8 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल IPL सीजन 11 में इन टीम के साथ होगा सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला
► 9 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद VS राजस्थान रॉयल्स, राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद, 8 बजे.
►12 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद VS मुंबई इंडियंस, राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद, 8 बजे.
► 14 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद VS कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डंस, कोलकाता, 8 बजे.
► 19 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद VS किंग्स इलेवन पंजाब, होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर 8 बजे.
► 22 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद VS चेन्नई सुपरकिंग्स, राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद, 4 बजे.
► 24 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद VS मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 8 बजे.
► 26 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद VS किंग्स इलेवन पंजाब, राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद, 8 बजे.
► 5 मई, सनराइजर्स हैदराबाद VS दिल्ली डेयरडेविल्स, राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद, 8 बजे.
► 7 मई, सनराइजर्स हैदराबाद VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद, 8 बजे.
► 10 मई, सनराइजर्स हैदराबाद VS दिल्ली डेयरडेविल्स, फिरोज शाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली, 8 बजे.
► 17 मई, सनराइजर्स हैदराबाद VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, MA चिदंबरम स्टेडियम, बैंगलुरु, 8 बजे.
► 19 मई, सनराइजर्स हैदराबाद VS कोलकाता नाइट राइडर्स,राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद, 8 बजे.
सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल में अब तक की सफलताएं
टीम ने आईपीएल के सीजन 5 से खेलना शुरु किया और साल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हरा कर आईपीएल 2016 की चैम्पियन टीम बनी थी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पे 200 रन बनाये थे और सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पे 2007 रन बना कर मैच को 8 रन से जीत लिया था।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों को कितने में ख़रीदा कलानिधि मारन ने
सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में कुल 79.35 करोड़ रूपये खर्च किये, जिसमें रिटेन किये गये खिलाड़ियों को दी गई रकम भी शामिल है.
मनीष पांडे – 11 करोड़, सिद्धार्थ कौल – 3.80 करोड़, मोहम्मद नबी – 1 करोड़, शिखर धवन – 5.20 करोड़, केन विलियमसन – 3 करोड़, रिद्धिमान साहा – 5 करोड़, श्रीवत्स गोस्वामी – 1 करोड़, सचिन बेबी – 20 लाख, यूसुफ पठान – 1.90 करोड़,बिपुल शर्मा – 20 लाख, संदीप शर्मा – 3 करोड़, राशिद खान – 9 करोड़, तन्मय अग्रवाल – 20 लाख, टी नटराजन – 40 लाख,रिकी भुई – 20 लाख, सिद्धार्थ कौल – 3.8 करोड़, बेसिल थंपी – 95 लाख, बिली स्टैनलेक – 50 लाख, दीपक हुडा – 3.6 करोड़, शाकिब अल हसन – 2 करोड़, डेविड वॉर्नर – 12.50 करोड़, मेहदी हसन – 20 लाख, भुवनेश्वर कुमार – 8.50 करोड़, सैय्यद खलील अहमद – 3 करोड़, कार्लोस ब्रैथवेट – 2 करोड़
केन विलियमसन Kane Williamson
केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ 2015 से जुड़े हुऐ है। केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान के साथ ही सफल बल्लेबाज भी है। इस साल सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर के विवादों में आने के बाद केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद टीम का कप्तान नियुक्त किया है.
आईपीएल टूर्नामेंट और किंग्स इलेवन पंजाब
यह भी पढ़ें
आईपीएल टूर्नामेंट और किंग्स इलेवन पंजाब
No comments