Header Ads

kolkata knight riders in IPL 2018 in Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स kolkata knight riders KKR 


         कोलकाता नाइट राइडर्स kolkata knight riders टीम आईपीएल IPL में कोलकाता की फ्रैन्चाइज़ी है. KKR आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम दो बार आईपीएल चैंपियन बनी. इस टीम के मालिक मशहूर हिंदी फिल्म अभिनेता शाहरुख खान Shahrukh khan, अभिनेत्री जूही चावला Juhi chawla वे उधोगपति और जूही चावला के पति जय मेहता jai mehta हैं.          टीम का घरेलू पिच कोलकाता का ईडन गार्डन्स है. आईपीएल सीजन 11 में कोलकाता को खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी की है. इस सीजन में गौतम गंभीर की जगह दिनेश कार्तिक को IPL लीग 11वें संस्करण के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का कप्तान चुना गया है. इस साल टीम काला और सुनहर रंग की जर्सी पहन कर आईपीएल में खलेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स  2018  की पूरी टीम complete squad of  KKR 

         दिनेश कार्तिक Dinesh Karthik, रॉबिन उथप्पा Robin Uthappa, सुनील नारायण Sunil Narine, आंद्रे रसेल Andre Russell, क्रिस लिन Chris Lynn, मिशेल स्टार्क Mitchell Starc, जैवन सियरलेस Javon Searless, अपूर्व वानखेड़े Apoorv Vijay Wankhade, इशांक जग्गी Ishank Jaggi, कुलदीप यादव Kuldeep Singh Yadav, पीयूष चावला Piyush Chawla, नीतीश राणा Nitish Rana, कमलेश नागरकोटी Kamlesh Nagarkoti, शिवम मवी Shivam Mavi, मिशेल जॉनसन Mitchell Johnson, शुबमन गिल Shubman Gill, विनय कुमार Vinay Kumar, रिंगू सिंह Rinku Singh, कैमरन डेल्पोर्ट Cameron Delport . 

 साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मैच

         आईपीएल सीजन 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से कोलकाता के ही घरेलू पिच  ईडन गार्डन्स में 8 अप्रैल को होगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार राते 8 बजे शुरु होगा.

यह भी पढ़ें

आईपीएल टूर्नामेंट और चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल टूर्नामेंट और सनराइजर्स हैदराबाद

    आईपीएल IPL सीजन 11 में  इन टीम के साथ होगा कोलकाता नाइट राइडर्स  का मुकाबला.

► 8 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, ईडन गार्डन्स, कोलकाता, 8 बजे.
► 10 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स VS चेन्नई सुपरकिंग्स, एमए ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, 8 बजे. 
► 14 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स  VS सनराइजर्स हैदराबाद , ईडन गार्डन्स, कोलकाता, 8 बजे.
► 16 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स VS दिल्ली डेयरडेविल्स, ईडन गार्डन, कोलकाता, 8 बजे.
► 18 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स VS राजस्थान रॉयल्स, सवाई मानसिंग स्टेडियम, जयपुर, 8 बजे.
► 21 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स VS किंग्स इलेवन पंजाब, ईडन गार्डन, कोलकाता,  8 बजे.
► 27 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स VS दिल्ली डेयरडेविल्स, फिरोज शाह कोटला ग्राउंड,  दिल्ली, 8 बजे.
► 29 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, 8 बजे.
► 3 मई, कोलकाता नाइट  राइडर्स VS चेन्नई सुपरकिंग्स, ईडन गार्डन, कोलकाता, 8 बजे.
► 6 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स VS मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 8 बजे.
► 9 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स VS मुंबई इंडियंस, ईडन गार्डन, कोलकाता 8 बजे.
► 12 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स VS किंग्स इलेवन पंजाब,  आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, 8 बजे.
► 15 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स VS राजस्थान रॉयल्स, ईडन गार्डन, कोलकाता, 8 बजे.
► 19 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स VS सनराइजर्स हैदराबाद , राजीव गांधी इंटरनेशनल मैच क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद, 8 बजे.

 कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल में अब तक की सफलताएँ.

         गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स 2012 और 2014 में आईपीएल की चेम्पियन बनी थी.
► 2012,आईपीएल के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चेन्नई के एमए ए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पे 190 रने बनाये, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पे 192 रने बनाये और मैच को 5 विकेट से जीत लिया था. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ये पहली बड़ी सफलता थी.
► 2014, आईपीएल के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला किंग्स XI पंजाब से हुआ. इस मैच में किंग्स XI पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खो कर 199 रने बनाये थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पे 200 रने बना मैच को 3 विकेट से जीता था. 

 कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को  कितने में ख़रीदा

         आईपीएल 2018 के ऑक्शन में केकेआर की टीम ने 19 खिलाड़ियों को खरीदा है.
        मिचेल स्टार्क – 9.40 करोड़, जैवोन सीर्लस – 30 लाख, शुभमन गिल – 1.80 करोड़, रॉबिन उथप्पा – 6.40 करोड़, दिनेश कार्तिक – 7.40 करोड़, क्रिस लिन – 9.60 करोड़, पीयूष चावला – 4.20 करोड़, इशांक जग्गी – 20 लाख, शिवम मावी – 3 करोड़, आंद्रे रसेल – 7 करोड़, सुनील नरेन – 8.5 करोड़, कुलदीप यादव – 5.80 करोड़, मिचेल जॉनसन – 2 करोड़, कमलेश नगरकोटी – 3.20 करोड़, रिंकू सिंह – 80 लाख, अपूर्व वानखेड़े – 20 लाख, नितीश राणा – 3.40 करोड़, कैमरून डेलपोर्ट – 30 लाख, विनय कुमार – 1 करोड़.

दिनेश कार्तिक कप्तान 

        दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर-बल्लेबाज है. दिनेश कार्तिक को इंडियन प्रीमियर लीग IPL  के 11वें संस्करण के लिए गौतम गंभीर की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का कप्तान चुना है.

 मिचेल स्टॉर्क

        कोलकाता नाइट राइडर्स के सफलतम खिलाड़ी और तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क को दाएं पैर में चोट के कारण मिचेल आईपीएल के इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पायगे. मिचेल स्टॉर्क को KKR ने 9.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. आईपीएल 2018 से बाहर होने वाले स्टॉर्क तीसरे खिलाड़ी हैं. स्टॉर्क के आलावा  स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को एक साल के बैन के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.

 शाहरुख खान पर 5 साल का लगा था बैन.

        अभिनेता और KKR के मालिक शाहरुख खान shahrukh khan पर 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे मैच में सिक्योरिटी गार्ड से गाली-गलौच का आरोप लगा था. इस घटना के बाद  मुंबई क्रिकेट एसोसिशन ने शाहरुख खान पर 5 साल का बैन लगा दिया था. बाद में इस मामले में शाहरुख खान को मुंंबई पुलिस ने क्लीनचिट दे दी थी.
यह भी पढ़ें:
हॉकी पर निबन्ध

No comments

Powered by Blogger.