World Cup 2019 In Hindi
ICC वर्ल्डकप 2019 world cup 2019
ICC क्रिकेट वर्ल्डकप 2019
World Cup 2019 Schedule -क्रिकेट विस्वे कप की आयोजक संस्थान आईसीसी (ICC) International Cricket Council ने विश्व कप क्रिकेट -2019 का पूरा आधिकारिक रूप से कार्यक्रम जारी कर दिया है. साल 2019 में होने वाले 50 ओवरों के इस क्रिकेट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी 10 टीमों के बिच 45 दिन में 48 मैच होंगे इस टूर्नामेंट की सुरवात मौजूदा क्रिकेट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 1 जून को क्वॉलिफायर चैंपियन अफगानिस्तान के खिलाफ ब्रिस्टल में डे/नाइट मैच में होगा.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भाग लेन वाली टीम
भारत India,दक्षिण अफ्रीका South Africa, इंग्लैंड England, न्यूजीलैंड New Zealand, ऑस्ट्रेलिया Australia, पाकिस्तान Pakisthan, बांग्लादेश Banglades, श्रीलंका Shrilanka, वेस्टइंडीज West Indies और अफगानिस्तान Afghanistan.
किन किन देशों ने की विस्वे कप की मेजबानी
पहली बार विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में साल 1975 में किया गया था, जिसके फाइनल मुकाबले में वेस्ट इंडीज के ऑस्ट्रेलिया को 17 रने से हरा कर पहली विस्वे विजेता बनी थी. 1975,1979 और 1983 के तीनो विश्व कप इंग्लैंड में मेजबानी किए गए थे. साल 1987 टूर्नामेंट के बाद से विश्व कप हर चार साल दूसरे देश में आयोजित किया जाता है. 1987 में विस्वे कप की मेजबानी भारत और पाकिस्तान ने की थी,1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने,1996 में पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका ने 1999 में इंग्लैंड ने, 2003 में साउथ अफ्रीका ने, 2007 में वेस्टइंडीज़,2011 में भारत,श्रीलंका और बांग्लादेश ने, 2015 में ऑस्ट्रेलिया और नूज़ीलैण्ड ने विस्वे कप की मेजबानी की थी और अब साल 2019 के विस्वे कप की मेजबानी का मौका पुनः इंग्लैण्ड को मिला है.
वर्ल्डकप 2019 में भारत का पहला मैच
वर्ल्डकप 2019 में भारत अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा जबकि विस्वे कप का सबसे रोमांचक भारत का पाकिस्तान से मुकाबला 16 जून को होगा.इस प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम कुल नौ मैच खेलेगी मैच 6 अलग- अलग जगहों पर खेलेगा. भारत पाकिस्तान का विस्वे कप में एक रोचक तथ्य ये भी है की पाकिस्तान अभी तक विश्व कप के मुकाबलों में भारत से एक भी मैच नहीं जीत सका है.
2019 विस्वेकप में भारतीय टीम को पहले अपने दौरे की शुरूआत 2 जून को करनी थी लकिन लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के बीच 15 दिन का अनिवार्य अंतर रखना जरूरी है. 2019 में समिति की सिफारिशों के अनुरूप आईपीएल मैच और विस्वे कप के मैचों में भारतीय टीम को 15 दिन का अनिवार्य अंतर रखना है इस लिए बीसीसीआई Board of Control for Cricket in India के अनुरोध पर आईसीसी ने इसे आगे बढ़ा कर पांच जून कर दिया है.
वर्ल्डकप में इन टीमों से होगा भारत का मुकाबला
► भारत V /S दक्षिण अफ्रीका, साउथेम्प्टन में 5 जून, 2019
► भारत V /S ऑस्ट्रेलिया, ओवल में 9 जून, 2019
► भारत V /S न्यूजीलैंड, नॉटिंघम में 13 जून, 2019
► भारत V /S पाकिस्तान, मैनचेस्टर में 16 जून, 2019
► भारत V /S अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन में 22 जून, 2019
► भारत V /S वेस्ट इंडीज, मैनचेस्टर में 27 जून, 2019
► भारत V /S इंग्लैंड, बर्मिंघम में 30 जून, 2019
► भारत V /S बांग्लादेश, बर्मिंघम में 2 जुलाई, 2019
► भारत V /S श्रीलंका, लीड्स में 6 जुलाई, 2019
9 जुलाई, 2019: पहला सेमीफाइनल,ओल्ड ट्रैर्फड, और 11 जुलाई, 2019: दूसरा सेमीफाइनल, एजबेस्टन में खला जायेगा और अगर भारतीय क्रिकेट टीम ने विस्वेकप 2019 में अचछ खेल का प्रदर्सन किया तो 14 जुलाई, 2019 को ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खलेगी.
2 बार क्रिकेट विस्वे विजेता रही भारतीय क्रिकेट टीम
भारत अभी तक दो बार क्रिकेट विस्वे विजेता और एक बार उप विजेता रह चूका है. 1983 के विस्वे कप में लॉर्ड्स के ग्राउंड में भारत ने फाईनल में वेस्टइंडीज को 43 रने से हराया और विस्वे विजेता बनी, साल 2003 के क्रिकेट विस्वे कप में पुनः भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ साउथ अफ्रीका के जोहांन्सबर्ग में फाइनल मुकाबला खेला लेकिन ऑस्ट्रेलिया से 125 रनों से हारने के कारण भारत को उप विजेता की ट्रॉफी से ही संतुष्टि करनी पड़ी. 2011के विस्वे कप मुकाबले में टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकिट से हराकर एक बार फिर क्रिकेट विस्वे कप खिताब पर कब्जा किया था. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान महेन्दर सिंह धोनी द्वारा लगाए गए 6 को आज भी क्रिकेट के इतहास में याद किया जाता है.
विस्वे कप 1019 का पूरा सीडले
► 30 मई - इंग्लैंड v/s दक्षिण अफ्रीका, ओवल, लंदन
► 31 मई - विंडीज़ v/s पाकिस्तान, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
► 1 जून - न्यूजीलैंड v/s श्रीलंका, कार्डिफ़ वेल्स स्टेडियम, कार्डिफ़
► 1 जून - अफगानिस्तान v/s ऑस्ट्रेलिया, काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल, ब्रिस्टल
► 2 जून - दक्षिण अफ्रीका v/s बांग्लादेश, ओवल, लंदन
► 3 जून - इंग्लैंड v/s पाकिस्तान, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
► 4 जून - अफगानिस्तान v/s श्रीलंका, कार्डिफ़ वेल्स स्टेडियम, कार्डिफ़
► 5 जून - दक्षिण अफ्रीका v/s भारत, हैम्पशायर बाउल, साउथेम्प्टन
► 5 जून - बांग्लादेश v/s न्यूजीलैंड, ओवल, लंदन
► 6 जून - ऑस्ट्रेलिया v/s विंडीज, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
► 7 जून - पाकिस्तान v/s श्रीलंका, काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल, ब्रिस्टल
► 8 जून - अफगानिस्तान v/s न्यूजीलैंड, काउंटी ग्राउंड टाउटन, टाउटन
► 8 जून - इंग्लैंड v/s बांग्लादेश, कार्डिफ़ वेल्स स्टेडियम, कार्डिफ़
► 9 जून - भारत v/s ऑस्ट्रेलिया, ओवल, लंदन
► 10 जून - दक्षिण अफ्रीका v/s विंडीज, हैम्पशायर बाउल, साउथेम्प्टन
► 11 जून - बांग्लादेश v/s श्रीलंका, काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल, ब्रिस्टल
► 12 जून - ऑस्ट्रेलिया v/s पाकिस्तान, काउंटी ग्राउंड टाउटन, टाउटन
► 13 जून - भारत v/s न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
► 14 जून - इंग्लैंड v/s विंडीज, हैम्पशायर बाउल, साउथेम्प्टन
► 15 जून - दक्षिण अफ्रीका v/s अफगानिस्तान,कार्डिफ़ वेल्स स्टेडियम.
► 15 जून - श्रीलंका v/s ऑस्ट्रेलिया, ओवल, लंदन
► 16 जून - भारत v/s पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर
► 17 जून - विंडीज़ v/s बांग्लादेश, काउंटी ग्राउंड टाउटन, टाउटन
► 18 जून - इंग्लैंड v/s अफगानिस्तान, ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर
► 1 9 जून - न्यूजीलैंड v/s दक्षिण अफ्रीका, एडगस्टन, बर्मिंघम
► 20 जून - ऑस्ट्रेलिया v/s बांग्लादेश, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
► 21 जून - इंग्लैंड v/s श्रीलंका, हेडिंग्ले, लीड्स
► 22 जून - भारत v/s अफगानिस्तान, हैम्पशायर बाउल, साउथेम्प्टन
► 22 जून - विंडीज़ v/s न्यूजीलैंड, ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर
► 23 जून - पाकिस्तान v/s दक्षिण अफ्रीका, लॉर्ड्स, लंदन
► 24 जून - बांग्लादेश v/s अफगानिस्तान, हैम्पशायर बाउल, साउथेम्प्टन
► 25 जून - इंग्लैंड v/s ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, लंदन
► 26 जून - न्यूज़ीलैंड v/s पाकिस्तान, एडगस्टन, बर्मिंघम
► 27 जून - विंडीज़ v/s भारत, ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर
► 28 जून - श्रीलंका v/s दक्षिण अफ्रीका, रिवरसाइड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट
► 2 9 जून - पाकिस्तान v/s अफगानिस्तान, हेडिंग्ले, लीड्स
► 2 9 जून - न्यूज़ीलैंड v/s ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, लंदन
► 30 जून - इंग्लैंड v/s भारत, एडगस्टन, बर्मिंघम
► 1 जुलाई - श्रीलंका v/s विंडीज़, रिवरसाइड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट
► 2 जुलाई - बांग्लादेश v/s भारत, एडगस्टन, बर्मिंघम
► 3 जुलाई - इंग्लैंड v/s न्यूजीलैंड, रिवरसाइड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट
► 4 जुलाई - अफगानिस्तान v/s विंडीज, हेडिंग्ले, लीड्स
► 5 जुलाई - पाकिस्तान v/s बांग्लादेश, लॉर्ड्स, लंदन
► 6 जुलाई - श्रीलंका v/s भारत, हेडिंग्ले, लीड्स
► 6 जुलाई - ऑस्ट्रेलिया v/s दक्षिण अफ्रीका, ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर
► 9 जुलाई - पहला सेमीफाइनल, ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर
► 10 जुलाई - रिजर्व
► 11 जुलाई - दूसरा सेमीफाइनल, एडगस्टन, बर्मिंघम
► 14 जुलाई - फाइनल मैच, लॉर्ड्स, लंदन
विस्वे कप में अब तक की विजेता टीम
विस्वकप | विजेता | उपविजेता |
---|---|---|
1975 | वेस्टइंडीज़ | ऑस्ट्रेलिया |
1979 | वेस्टइंडीज़ | इंग्लैंड |
1983 | भारत | वेस्टइंडीज़ |
1987 | ऑस्ट्रेलिया | इंग्लैंड |
1992 | पाकिस्तान | इंग्लैंड |
1996 | श्रीलंका | ऑस्ट्रेलिया |
1999 | ऑस्ट्रेलिया | पाकिस्तान |
2003 | ऑस्ट्रेलिया | भारत |
2007 | ऑस्ट्रेलिया | श्रीलंका |
2011 | भारत | श्रीलंका |
2015 | ऑस्ट्रेलिया | न्यूज़ीलैंड |
2019 | ........ | .......... |
ICC वर्ल्डकप 2023
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 13 वे क्रिकेट विस्वे कप की डटे अनाउंस कर दी है ICC के आधिकारिक कलैंडर के अनुसार 2023 के विस्वे कप की मेजबानी भारत करेगा टूर्नामेंट 9 फरवरी 2013 से 26 मार्च 2023 तक चलेगा। इससे पहले साल 1987,1996 और 2011 में भी भारत विस्वकप क्रिकेट की मेजबानी कर चूका हैं.
ICC क्रिकेट के इन टूनामेंट का भी करता है आयोजन.
► महिला क्रिकेट विश्व कप
► आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप
► आईसीसी विश्व ट्वेंटी 20
No comments