हिंदी मुहावरा कोष-अ से शुरू होने वाले मुहावरे, उनका अर्थ और वाक्यों में प्रयोग
Hindi Muhavare with Meanings and Sentences- हिंदी मुहावरा कोष
मुहावरे की परिभाषा—क्या होते हैं मुहावरे?
मुहावरे भाषा को सुंदर और लावण्यमय बनाने का काम करते हैं. मुहावरों की मदद से एक लंबी और नीरस बात को रोचक बनाया जा सकता है. बहुधा अभिधा, लक्षणा और व्यंजना शब्दशक्तियों के उपयोग से मुहावरों का निर्माण किया जाता है. मुहावरे लोक मानस द्वारा निर्मित छोटी कविताएं हैं जो कम शब्दों में बड़ी बात कहने में सहायता करती है.
Muhavare in Hindi - अ से शुरू होने वाले मुहावरे
मुहावरा: अंग अंग ढीला होना
अर्थ: थक जाना.
वाक्य में प्रयोग: बस, अब मुझसे काम नहीं होता, मेरा अंग अंग ढीला हो रहा है.
मुहावरा: अंग अंग मुसकराना
अर्थ: रोम-रोम से प्रसन्नता झलकना.
वाक्य में प्रयोग: आज उसका अंग-अंग मुसकरा रहा है.
मुहावरा: अंगार उगलना
अर्थ: क्रोध में असत्य वचन बोलना.
वाक्य में प्रयोग: उसने वे अंगार उगले, कि मैं सारी उमर याद रक्खूंगा.
मुहावरा: अंगार बरसना
अर्थ: कड़ी धूप पड़ना.
वाक्य में प्रयोग: यहीं बैठे रहो, दोपहर का समय है, बाहर तो अंगार बरस रहे है.
मुहावरा: अंगूठा चूमना
अर्थ: चापलूसी करना.
वाक्य में प्रयोग: भूखों मरें बला से, पर तुम्हारी तरह हाकिमों का अंगूठा नहीं चूमेंगे.
मुहावरा: अंगूठा दिखाना
अर्थ: कोई चीज देने से तिरस्कार के साथ इनकार करना.
वाक्य में प्रयोग: अजीब आदमी हो, कल कहते थे किताब ले जाना, आज अंगूठा दिखाते हो.
मुहावरा: अंतड़ियों में बल पड़ना
अर्थ: हंसते-हंसते पेट दुखने लगना.
वाक्य में प्रयोग: हंसते-हंसते हमारी अंतड़ियों में बल पड़ गये.
मुहावरा: अंत पाना
अर्थ: रहस्य जानना.
वाक्य में प्रयोग: परमात्मान्, तुम्हारा अंत किसने पाया है.
मुहावरा: अंधे के हाथ बटेर लगना
अर्थ: किसी अयोग्य व्यक्ति को भाग्य से अचानक कोई अच्छी वस्तु मिल जाना.
वाक्य में प्रयोग: वह प्रश्न जिसे बडे़-बड़े न हल कर सके, उस मूर्ख ने दो चुटकी में हल करके इनाम पा लिया, सचमुच आज अंधे के हाथ बटेर लगी है.
मुहावरा: अंत बिगाड़ना
अर्थ: परलोक बिगाड़ना.
वाक्य में प्रयोग: मरते समय मांस खाने का पाप करके क्यों अपना अंत बिगाडुं?
मुहावरा: अंधे की लकड़ी
अर्थ: एक मात्र सहारा.
वाक्य में प्रयोग: ‘‘हाय! मेरी अंधे की लकड़ी कौन छीन ले गया?
मुहावरा: अंधेरे घर का उजाला
अर्थ: कुलदीपक, इकलौता बेटा.
वाक्य में प्रयोग: वह मेरे अंधेरे का उजाला था.
मुहावरा: अक्ल का पुतला
अर्थ: बहुत ही बुद्धिमान.
वाक्य में प्रयोग: उसका क्या कहना, वह तो अक्ल का पुतला है.
मुहावरा: अक्ल का दुश्मन
अर्थ: नासमझ.
वाक्य में प्रयोग: इसे क्या समझाते हो, यह तो अक्ल का दुश्मन है.
मुहावरा: अक्ल के घोडे़ दौड़ना
अर्थ: अनेक प्रकार की कल्पना करना, सोचना.
वाक्य में प्रयोग: बहुतेरे अक्ल के घोड़े दौड़ाये, पर कुछ न सूझा.
मुहावरा: अक्ल के पीछे लट्ठ लिये फिरना
अर्थ: समझाने पर भी उलटा काम करना.
वाक्य में प्रयोग: न जाने तुम्हें क्या हो गया, तुम तो अक्ल के पीछे लट्ठ लिए फिरते हो, जो काम करते हो उल्टा ही करते हो.
मुहावरा: अक्ल चकराना
अर्थ: कुछ समझ न पड़ना.
वाक्य में प्रयोग: इस विश्व की रचना को देखकर पुरूष की अक्ल चकरा जाती है.
मुहावरा: अक्ल चरने जाना
अर्थ: समझ का जाते रहना.
वाक्य में प्रयोग: क्या तुम्हारी अक्ल चरने गई थी, जो अपने शुत्र के सामने ही अपनी गुप्त बातें कहते गये.
मुहावरा: अक्ल पर पत्थर पड़ना या अक्ल मारी जाना
अर्थ: बुद्धि नष्ट होना.
वाक्य में प्रयोग: न जाने क्यों उस समय मेरी अक्ल पर पत्थर पड़ गये थे, जो उसे वह पत्र लिख दिया.
मुहावरा: अक्ल सठिया जाना
अर्थ: बुढ़ापे के कारण बुद्धि भ्रष्ट होना.
वाक्य में प्रयोग: इस बुढ़ापे की अक्ल सठिया गई है तभी यह ऐसी बातें कर रहा है.
मुहावरा: अगर मगर करना
अर्थ: बहाने बनाना, टालमटोल करना.
वाक्य में प्रयोग: अगर मगर से कुछ फायदा नहीं, मुझे हां या न में जवाब दो.
मुहावरा: अच्छे दिन आना
अर्थ: भाग्य चमकना.
वाक्य में प्रयोग: अब उन्हें क्या परवाह है, उनके अच्छे दिन आ गये है.
मुहावरा: अटकल पच्चू
अर्थ: अनुमान.
वाक्य में प्रयोग: अटकल-पच्चू मत लगाओ, जाकर देखों कि उन्होंने कितना काम खत्म किया है?
मुहावरा: अठखेलियां सूझाना
अर्थ: दिल्लगी करना.
वाक्य में प्रयोग: मैं पेट दर्द से मरा जाता हूं और तुम्हें अठखेलियां सूझ रही है.
मुहावरा: अड़चन डालना
अर्थ: विघ्न डालना.
वाक्य में प्रयोग: उसने मेरे काम में कोई अड़चने डालीं, कोई रोड़े अटकाये, पर मैं उसमें सफल हो ही गया.
मुहावरा: अड्डा जमाना
अर्थ: नित्य रहने लग जाना.
वाक्य में प्रयोग: इस पंडित ने यहां खूब अड्ड़ा जमाया है, जाने का नाम ही नहीं लेता.
मुहावरा: अपना उल्लू सीधा करना
अर्थ: स्वार्थं सिद्ध करना.
वाक्य में प्रयोग: तुम्हें क्या, कोई मरे कोई जीवे, तुम तो अपना उल्लू सीधा करो.
मुहावरा: अपना सा मुंह लेकर रह जाना
अर्थ: असफलता से लज्जित होना.
वाक्य में प्रयोग: सिपाहियों ने निहत्थों पर वार करने से साफ इनकार कर दिया, थानेदार बेचारा अपना सा मुह लेकर रह गया.
मुहावरा: अपनी खिचड़ी अलग पकाना
अर्थ: सबसे अलग रहना.
वाक्य में प्रयोग: और सब तो मिलकर काम कर रहे हैं, पर वह अपनी खिचड़ी अलग ही पका रही है.
मुहावरा: अपना घर समझाना
अर्थ: संकोच न करना.
वाक्य में प्रयोग: आराम से बैठिये, इसे भी अपना ही घर समझिये.
मुहावरा: अपने पांव पर आप कुल्हाड़ी मारना
अर्थ: स्वयं अपना नुकसान करना.
वाक्य में प्रयोग: अपना भेद उसे देकर तुमने अपने पांव पर आप कुल्हाड़ी मारी है.
मुहावरा: अपने मुंह मियांमिट्ठू बनना
अर्थ: अपनी प्रशंसा आप करना.
वाक्य में प्रयोग: उसका क्या, वह तो अपने मुंह मियां मिट्ठू बनता है, मैंने यह किया, मैंने वह किया, हर समय यही सुनाता रहता है.
मुहावरा: अरण्य रोदन
अर्थ: निष्फल रोना.
वाक्य में प्रयोग: ऐसी बात जिस पर कोई ध्यान न दे. इस जमींदार के सामने गिड़गिड़ाना केवल अरण्य-रोदन है, वह निष्ठुर कभी पसीजने का नहीं.
मुहावरा: अरमान निकालना
अर्थ: अपनी इच्छाएं पूरी करना.
वाक्य में प्रयोग: ‘बाहें दोनों गले में डाल लो आज. जो-जो अरमान हो निकाल लो आज.‘
यह भी पढ़ें:
No comments